छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षक बना भक्षकः परीक्षा में पास करने के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए बनाता था दबाव - action on teacher

जशपुर के सरकारी स्कूल के बच्चों ने अपने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद मामले पर उच्च अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

accusations on teacher
आरोपी शिक्षक

By

Published : Dec 7, 2019, 10:07 PM IST

जशपुर: जिले में शिक्षक नाम को शर्मसार कर देने वाला संगीन मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर परीक्षा में पास करने और अच्छे अंक देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं स्कूल के छात्रों ने भी शिक्षक पर मुर्गा और रुपए मांगने का आरोप लगाया है. इस गम्भीर मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने स्कूल प्राचार्य सहित फरसाबहार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.

बच्चों को प्रताड़ित करने के लगे आरोप


दरअसल पूरा मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के एक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल का है. जहां 12वीं कक्षा की छात्राओं के साथ छात्रों ने स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजेश भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बच्चों ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की जिसके बाद मामला उजागार हुआ.

छात्रों ने बताया कि शिक्षक राजेश भारद्वाज क्लास रूम में पढ़ाने के बजाय अनावश्यक बातचीत करके समय व्यतीत करते है. और उनसे मुर्गा और रूपए की मांग करते हैं. मांग पूरी ना किए जाने पर शिक्षक कक्षा में उन्हें बेइज्जत करते हैं. साथ ही प्रायोगिक परीक्षा में फेल कर देने की धमकी देते हैं. उन्हे मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं.

वहीं छात्राओं ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षक राजेश भारद्वाज ने उनका मोबाइल नंबर उनसे लेकर, फोन करके उनसे शरीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता है. मांग पूरी ना होने पर फेल करने की धमकी देता है. पीड़ित छात्राओं का आरोप था कि बीते सप्ताह भर से शिक्षक ने प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी थी. इसलिए उन्हें मजबूर होकर सामने आना पड़ा है.

पढ़ें : विधायक की पत्नी को टिकट मिलने पर बोले सिंहदेव, 'किसी पर रोक नहीं'

पीड़ित छात्र और छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. तुमला थाना प्रभारी गोविंद साहू ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है. शिकायत की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामला उजागर होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने प्राचार्य को समय पर कार्रवाई न करने को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए मामले को बेहद गंभीर बताया है, उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details