जशपुर: जिले में शिक्षक नाम को शर्मसार कर देने वाला संगीन मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर परीक्षा में पास करने और अच्छे अंक देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं स्कूल के छात्रों ने भी शिक्षक पर मुर्गा और रुपए मांगने का आरोप लगाया है. इस गम्भीर मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने स्कूल प्राचार्य सहित फरसाबहार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल पूरा मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के एक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल का है. जहां 12वीं कक्षा की छात्राओं के साथ छात्रों ने स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजेश भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बच्चों ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की जिसके बाद मामला उजागार हुआ.
छात्रों ने बताया कि शिक्षक राजेश भारद्वाज क्लास रूम में पढ़ाने के बजाय अनावश्यक बातचीत करके समय व्यतीत करते है. और उनसे मुर्गा और रूपए की मांग करते हैं. मांग पूरी ना किए जाने पर शिक्षक कक्षा में उन्हें बेइज्जत करते हैं. साथ ही प्रायोगिक परीक्षा में फेल कर देने की धमकी देते हैं. उन्हे मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं.