जशपुरः जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र (Kunkuri Forest Range) के रनपुर गांव में आवारा कुत्तों ने मोर (Peacock) को मार डाला. राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया. डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव (DFO Shri Krishna Jadhav) ने बताया कि जंगल से भटक कर आए मोर को आवारा कुत्तों ने काट लिया था, जिससे उसकी मोत हो गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी. विभाग के कर्मचारियों ने मोर का अंतिम संस्कार किया.
मोर का कराया गया पोस्टमार्टम
डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि कुनकुरी वन परिक्षेत्र के रनपुर गांव में मंगलवार को एक मोर मृत हालत में पाया गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी थी. मौके पर पहुंचे कुनकुरी के वनविभाग की टीम ने मृत मोर के शव का पंचनामा कराया. जिसके बाद मोर का पोस्टमार्टम किया गया. जशपुर डीएफओ ने बताया कि मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर शिकार करने का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि मोर जंगल से भटक कर बस्ती के नजदीक पहुंचा था. इसी दौरान मोर पर कुछ कुत्तों ने हमला किया था. मोर ने कुत्तों से बच कर भागने की कोशिश थी. इस दौरान मोर गांव में लगे कटीले तारों में उलझने से उसकी मौत हो गई.
गरियाबंद में सिविल लाइन पहुंचा तेंदुआ, पालतू कुत्ते को बनाया शिकार