जशपुर: जिले के बगीचा थाने क्षेत्र में सौतेले बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में मां और बेटे दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जशपुर: सौतेले बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट - बेटा
टांगरपानी गांव में एक सौतेले बेटे ने मामूली विवाद को लेकर अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता खेटू यादव की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
मामला पंडरापाठ चौकी के टांगरपानी गांव का है, जहां एक सौतेले बेटे ने मामूली विवाद को लेकर अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता खेटू यादव की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि बीती रात बेटे गुरबारु नगेशिया और उसकी मां फरिचो नगेशिया रोजाना का काम निपटाकर खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बेटे गुरबारु से पिता खेटु का पारिवारिक विवाद हो गया, जिसके बाद बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.