जशपुर: जशपुर: जिले के अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों को वन अधिकार मान्यता पत्र देने के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान जशपुर जिले के सभी जनपदों के CEO और आदिम जाति विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यशाला में शामिल हुए.
कार्यशाला में जशपुर जिले की समीक्षा के दौरान आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त एस. के. वाहने ने बताया कि 'जिले में अब तक 16 हजार 241 वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किए जा चुके हैं. इनमें 13 हजार 825 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र और 2 हजार 416 सामुदायिक वन अधिकार पत्र शामिल हैं'.
पढ़ें: विशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री बोलीं- हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना