छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर हुआ गौरवान्वित, चौथी बार मिला राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का मौका - वेस्ट जोन टूर्नामेंट खेलने का मौका

जशपुर में राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता 30 जून तक होगी. इसमें राज्यभर के खिलाड़ी पुरुष एकल, युगल महिला, एकल युगल मिक्स डबल में अपनी खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.

बैडमिंटन प्रतियोगिता

By

Published : Jun 28, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:16 AM IST

जशपुर: आदिवासी जिले में बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए जिले के इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 17 जिलों के 135 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिले को लगातार चौथी बार राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन का अवसर मिला है.

थी बार मिला राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का मौका

प्रतियोगिता 30 जून तक होगी. इसमें राज्यभर के खिलाड़ी पुरुष एकल, युगल महिला, एकल युगल मिक्स डबल में अपनी खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.

सत्र न्यायाधीश ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से अपील कि वे सभी एक लक्ष्य लेकर खेलें और अवसर का लाभ उठाएं. उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

कलेक्टर ने प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला
इस अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है. इस प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, वह सब के सब पहले से ही जीते हुए हैं. उन्होंने कहा कि जशपुर जिला खेल के लिए जाना जाता है. यहां के बच्चे बैडमिंटन, स्विमिंग और आरचेरी में भी जशपुर का नाम रोशन कर रहे हैं.

विजयी को मिलेगा वेस्ट जोन टूर्नामेंट खेलने का मौका
संघ के सचिव विनोद गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रदेश के 17 जिलों के 108 पुरुष खिलाड़ी और 27 महिला खिलाड़ी भाग शामिल हैं. इसमें विजयी होकर जो प्रतिभागी आगे निकलेंगे, उन्हें वेस्ट जोन टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा और वहां से सीधे नेशनल खेलेंगे.

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details