जशपुर :जिला मुख्यालय में 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का समापन अत्यंत ही धूमधाम से किया (hockey tournament concludes in Jashpur ) गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों विजेता,उपविजेता और तीसरे स्थान पर आई टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया. प्रतियोगिता में दुर्ग की टीम ने अपना उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर कब्जा किया. वहीं रायपुर जोन की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए अपना खाता भी नहीं खोला.समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यूडी मिंज (Parliamentary Secretary UD Minz) और विधायक विनय भगत (MLA Vinay Bhagat) ने किया.मैच से पहले अतिथियों ने मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. जिसके बाद मैच का शुभारंभ हुआ. इस मैच में सरगुजा की टीम ने बस्तर की टीम को 3-1 से पराजित किया. कार्यक्रम के दौरान सभी 5 जोन के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. जिसके बाद रानी लक्ष्मी बाई स्कूल की छात्राएं और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति (jashpur news today) दी.
पांच जोन की टीमों ने लिया हिस्सा : आपको बता दें कि 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता (State level Nehru Hockey Competition ) में कुल 5 जोन से शामिल टीम ने 30 मैच खेले और 231 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. इसमें दुर्ग जोन की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और 15 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालिका वर्ग में खिताब अपने नाम किया. वहीं 17 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर की टीम का कब्जा रहा. जबकि 15 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर की टीम दूसरे और बस्तर की टीम तीसरे नंबर पर रही. इस प्रकार 17 वर्ष बालक में सरगुजा की टीम दूसरे और दुर्ग की टीम तीसरे क्रम पर रही. वहीं 17 वर्ष बालिका वर्ग में बस्तर की टीम दूसरे और सरगुजा की टीम तीसरे क्रम पर रही. प्रतियोगिता में रायपुर जोन की टीम ने अपना खाता भी नहीं खोला और सभी मुकाबले में हार गई. दुर्ग जोन की टीम 15 वर्ष बालक और 17 वर्ष बालिका, बिलासपुर जोन की टीम 17 वर्ष बालक के खिलाड़ियों को विजेता होने के बाद दिल्ली में नेशनल प्रतियोगिता हेतु क्वालिफाई हुआ है. नेशनल प्रतियोगिता में क्वालिफाई होने के बाद ये टीमें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व दिल्ली में करेंगे.