छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SP ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए जिला प्रशासन को भेंट की एंबुलेंस - जशपुर न्यूज

जशपुर में SP ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए जिला प्रशासन को एंबुलेंस भेंट की है. यह एंबुलेंस गम्हरिया स्थित कोविड केयर सेंटर से गंभीर मरीजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में लाने और ले जाने का काम करेगी.

SP gives ambulance in jashpur
SP ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए जिला प्रशासन को भेंट की एंबुलेंस

By

Published : May 12, 2021, 10:46 PM IST

Updated : May 12, 2021, 11:11 PM IST

जशपुर:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हर कोई इस महामारी से जंग में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है. इसी कड़ी में जशपुर जिला पुलिस ने एक एंबुलेंस जिला प्रशासन को भेंट की है. पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर महादेव कावरे को बुधवार को पुलिस विभाग की ओर से एंबुलेंस भेंट की.

SP ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए जिला प्रशासन को भेंट की एंबुलेंस

कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि कोरोना मरीजों को कोविड हॉस्पिटल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस गम्हरिया स्थित कोविड केयर सेंटर से गंभीर मरीजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में लाने और ले जाने का काम करेगी.

ब्लैक फंगस को लेकर छत्तीसगढ़ में हड़कंप, एम्स में डॉक्टरों की बड़ी बैठक

पुलिस के जवान भी करेंगे ड्यूटी

पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि यह एंबुलेंस पुलिस प्रशासन के अलावा आम नागरिकों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी. एंबुलेंस के संचालन के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम काम करेगी. पुलिस प्रशासन ने एंबुलेंस के संचालन के लिए 2 ड्राइवर की ड्यूटी निर्धारित की है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालिन स्थिति के लिए ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक मेडिकल उपकरण की एंबुलेंस में व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : May 12, 2021, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details