जशपुर:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हर कोई इस महामारी से जंग में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है. इसी कड़ी में जशपुर जिला पुलिस ने एक एंबुलेंस जिला प्रशासन को भेंट की है. पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर महादेव कावरे को बुधवार को पुलिस विभाग की ओर से एंबुलेंस भेंट की.
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि कोरोना मरीजों को कोविड हॉस्पिटल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस गम्हरिया स्थित कोविड केयर सेंटर से गंभीर मरीजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में लाने और ले जाने का काम करेगी.