छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : रेडियोलॉजिस्ट न होने से धूल खा रही सोनोग्राफी मशीन, टेस्ट के लिए दर-दर भटक रहे मरीज

रेडियोलॉजिस्ट की कमी से सोनोग्राफी मशीन बंद कमरे में पड़ी-पड़ी धूल खा रही है. मरीजों को सोनोग्राफी के लिए रायगढ, कोरबा और अम्बिकापुर जाना पड़ता है.

रेडियोलॉजिस्ट न होने से धूल खा रही सोनोग्राफी मशीन

By

Published : Sep 4, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 12:52 PM IST

जशपुर : पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में सिस्टम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में सोनोग्राफी की मशीन रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में धूल खा रही है. क्षेत्र के लोगों को सोनोग्राफी मशीन होते हुए भी इसका फायदा नहीं मिल रहा है.

रेडियोलॉजिस्ट न होने से धूल खा रही सोनोग्राफी मशीन

पढ़ें : अपने ही बिछाए सियासी जाल में उलझे सांसद दीपक बैज, बीजेपी ने दागा ये सवाल
अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सोनेाग्राफी मशीन लाई गई थी पर इसे ऑपरेट करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है. लाखों रुपए की मशीन बंद कमरे में पड़े-पड़े धूल खा रही है. मरीजों को सोनोग्राफी के लिए रायगढ, कोरबा और अम्बिकापुर जाना पड़ता है. निजी अस्पतालों और क्लीनिक में उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. साथ ही परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details