जशपुर: रुपयों के लालच और सरकारी नौकरी की चाह ने एक बेटे को हैवान बना दिया. जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने साले और दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक का नाम जीवन राम लोहार बताया जा रहा है.
रिटायरमेंट के तीन दिन पहले बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर ली पिता की जान - जशपुर न्यूज अपडेट
शासकीय अस्पताल में स्वीपर के पद पर कार्यरत महाबीर राम सन्ना के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महावीर राम लोहार के छोटे बेटे आनंद राम लोहार ने थाना पहुंच कर अपने पिता की किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई थी. बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि मृतक महावीर राम निजी काम से ग्राम खडकोना गया हुआ था. जहां से वापस आते वक्त किसी ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने बताया कि मृतक महाबीर राम सन्ना के शासकीय अस्पताल में स्वीपर के पद पर कार्यरत था और 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाला था. जांच के दौरान मिले सबूतों और मुखबिर से पता चला कि महावीर राम का बड़ा बेटा जीवन राम लोहार ने अपने पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति पाने की लालच में अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.