छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में हुआ विवाद, कुल्हाड़ी से वार कर बेटे ने ले ली पिता की जान - jashpur police

जशपुर के सरईटोला गांव में एक बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Son murdered father in jashpur
शराब के नशे में मकान बनवाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने ले ली पिता की जान

By

Published : May 7, 2020, 1:49 PM IST

Updated : May 7, 2020, 2:16 PM IST

जशपुर: जिले के तुमला थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक घर की छप्पर को मरम्मत करवाने को लेकर खर्च हुए पैसे को लेकर विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया की बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली. मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

कुल्हाड़ी से वार कर बेटे ने की पिता की हत्या

घटना तुमला थाने के सरईटोला गांव का है, जहां बीते दिनों आंधी-तूफान और ओलावृष्टि हुई थी. ओलावृष्टि की वजह से कई घरों की छप्परों को नुकसान हुआ था. रामनंदन यादव के घर की छप्पर भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, जिसे सुधारने का काम जारी था.

पिता की हत्या करने वाला आरोपी

पढ़ें: जांजगीर चांपा: नशे की हालत में बेटे ने की मां की हत्या

वहीं बीती रात पिता-पुत्र दोनों ही शराब के नशे में थे. इसी दौरान दोनों में घर की छप्पर को बनवाने में खर्च हो रहे रुपयों को लेकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान पिता ने कुल्हाड़ी पकड़कर उसकी लकड़ी से अपने बेटे लोचम यादव की पिटाई करनी शुरू कर दी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी पुत्र ने पिता से कुल्हाड़ी छीनी और धारदार कुल्हाड़ी से पिता पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी लोचन यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : May 7, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details