छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की टांगी से हत्या - जशपुर में जमीन विवाद में हत्या

जशपुर में जमीन विवाद में गोद लिए हुए बेटे ने पिता की हत्या कर (Son kills father in land dispute in Jashpur) दी. आरोपी ने लोहे के टांगी से सिर पर वार कर पिता की हत्या की. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है.

land dispute in jashpur
जशपुर में जमीन विवाद

By

Published : Jun 2, 2022, 10:54 PM IST

जशपुर:जशपुर में जमीन विवाद में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. आरोपी ने टांगी से वारकर अपने पिता की हत्या कर (Son kills father in land dispute in Jashpur) दी. आरोपी महेश राम को फरसाबहार पुलिस ने चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें:Raipur Crime News: मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर बनाई थी हत्या की योजना

ये है पूरा मामला:बताया जा रहा है कि मृतक निःसंतान था, उसने अपने भतीजा को गोद लिया था. गोद लिए बेटे ने जमीन के लालच में पिता की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया. पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मृतक और उसके गोद लिया हुआ भतीजा महेश राम के बीच जमीन विवाद था. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 2-3 साल पहले मृतक के हिस्से की जमीन को अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाया था. जिसे लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसी विवाद के कारण आरोपी ने अपने पिता को गुस्से में लोहे की टांगी से सिर पर वार कर हत्या कर दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने बताया कि घटना की रात आरोपी के पिता ने कहा कि तुमने जमीन की रजिस्ट्री करा ली है तो क्या हुआ. मैं तुम्हें उस जमीन में कदम नहीं रखने दूंगा. जिसके बाद जब उसका पिता सोने चला गया आरोपी ने टांगी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details