छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिव्यांग पिता की डंडे से पीट पीट कर हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार - बेटे ने की पिता की हत्या

जशपुर के तपकरा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने दिव्यांग पिता की डंडे से पिटाई की है. जिसके 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 15, 2020, 2:10 PM IST

जशपुर :तपकरा पुलिस ने दिव्यांग पिता की हत्या करने के मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिता अपने बेटे को बहू से झगड़ा करने से रोक रहा था. इस दौरान बेटे ने पिता की डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की बहू ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

तपकरा थाना प्रभारी बंशनारायण शर्मा ने बताया कि ग्राम बाम्हनमारा की रहने वाली संगीता लकड़ा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दशहरा के पहले वो अपने मायके गई थी. 4 नवंबर को जब वो अपने ससुराल वापस आई तो उसके पति उससे झगड़ा करने लगा. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर की पति ने डंडे से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: दिवाली मनाने जा रहे दंपति से 4 लाख रुपये के जेवर की लूट, जांच में जुटी पुलिस

सिर पर चोट लगने से हुई मौत

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर परिवार के लोगों का मुंह बंद करा दिया और अपना अपराध छिपाने के लिए मृतक को हॉस्पिटल ले गया. 8 नवंबर को डॉक्टर ने उन्हें एक्स-रे और सिटी स्कैन के लिए रायपुर रैफर कर दिया. रायपुर ले जाते वक्त बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details