जशपुर :तपकरा पुलिस ने दिव्यांग पिता की हत्या करने के मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिता अपने बेटे को बहू से झगड़ा करने से रोक रहा था. इस दौरान बेटे ने पिता की डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की बहू ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
तपकरा थाना प्रभारी बंशनारायण शर्मा ने बताया कि ग्राम बाम्हनमारा की रहने वाली संगीता लकड़ा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दशहरा के पहले वो अपने मायके गई थी. 4 नवंबर को जब वो अपने ससुराल वापस आई तो उसके पति उससे झगड़ा करने लगा. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर की पति ने डंडे से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: दिवाली मनाने जा रहे दंपति से 4 लाख रुपये के जेवर की लूट, जांच में जुटी पुलिस