जशपुर :शराब के नशे में धुत होकर अपने घरवालों को परेशान करना उस वक्त एक पिता को महंगा पड़ गया. बेटे ने ही लाठी डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे को हिरासत में लिया मामले की जांच में जुट गई है. वही्ं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
लॉकडाउन के बीच नॉनवेज खाने को लेकर बेटे ने की पिता की हत्या - जशपुर मे पिता की हत्या
लॉकडाउन के बीच पिता ने नॉनवेज खाने की जिद की. इस बात को लेकर हुए विवाद से गुस्साए बेटे ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
तपेश्वर पैकरा का शव
दरअसल, घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ की है, जहां बीते शाम तपेश्वर पैकरा शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और खाने में नॉनवेज की मांग की. लॉकडाउन के कारण घरवालों ने नॉनवेज खिलाने से मना कर दिया. इसपर तपेश्वर ने घर की छोटी बच्ची को मारना शुरू कर दिया. जिस पर घरवालों ने बीच-बचाव किया, इसी दौरान तपेश्वर के बेटे सुनील पैंकरा ने आवेश में आकर पास ही रखे बांस के डंडे से अपने पिता की पीट-पीट कर जान ले ली.
Last Updated : Apr 10, 2020, 6:16 PM IST