छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इनकी आंखों में चमकेगी शिक्षा की ज्योति, छग में देश का दूसरा दृष्टिबाधित स्मार्ट क्लास - दृष्टिबाधित स्मार्ट क्लास

जशपुर में दृष्टिबाधित दिव्यांगता बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास खोला गया, जहां बच्चे को एनी नामक के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से किसी भी भाषा में किसी भी अन्य भाषा की ब्रेल लिपी को सहजता से सीख सकते हैं.

Smart class for visually impaired children
दृष्टिबाधित बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास

By

Published : Feb 8, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:44 PM IST

जशपुरःजिले के दृष्टिबाधित बच्चे दिव्यांगता को मात देकर अब ब्रेल लिपि की आधुनिक शिक्षा हासिल करने के लिए एक नई उड़ान भरने लगे हैं. जी हां आप ने सही सुना, जशपुर जिले में देश का दूसरा और प्रदेश का पहला दृष्टिबाधित स्मार्ट क्लास खोला गया है. जशपुर के गम्हरिया में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालय में दृष्टिबाधित बच्चे दिव्यांगता को पछाड़ कर अब ब्रेल लिपि की आधुनिक शिक्षा हासिल कर रहे हैं.

छग में देश का दूसरा दृष्टिबाधित स्मार्ट क्लास

दरअसल दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल लिपि की आधुनिक शिक्षा देने के लिए यहां एनी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध कराया गया है. बच्चे इस डिवाइस के माध्यम से ब्रेल लिपि को बड़ी ही सहजता से पढ़ना और लिखना सीख रहे हैं. इस डिवाइस के जरिए उनके ब्रेल लिपि सीखने के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बच्चे खुद से ही घंटों बैठकर इसका इस्तमाल कर रहे हैं.

दृष्टिबाधित बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा सुनिश्चित
ब्रेल लिपि की स्मार्ट क्लास के लिए अलग से एक विशेष क्लास तैयार की गई है, जहां 20 एनी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाया गया है. जशपुर प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां दृष्टिबाधित बच्चों के लिए जिला प्रशासन ने डीएमएफ फंड से ब्रेल लिपि की शिक्षा की आधुनिक व्यवस्था सुनिश्चित की है.

एनी डिवाइस से ब्रेल शिक्षा हाईटेक और सहज
बता दें एनी डिवाइस ब्रेल स्मार्ट क्लास के लिए विशेष तौर से तैयार की गई है. इसके माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चे किसी भी भाषा में किसी भी अन्य भाषा की ब्रेल लिपी को सहजता से सीख सकते हैं. इस डिवाइस का प्रयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है. दृष्टिबाधित बच्चों को डिवाइस के जरिए ब्रेल लिपि से पढ़ने और पढ़ाने के दौरान वॉइस के माध्यम से स्पष्ट जानकारी मिलती है. यह डिवाइस ब्रेल टाइपराइटर और ब्रेल लिपि सीखने के वर्तमान माध्यम से कई गुना हाईटेक और सहज है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details