जशपुर: जिले में चल रहे मनरेगा कार्यो में लापरवाही बरतने वाले जिले के 8 जनपद के CEO को कलेक्टर महादेव कावरे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही तीन दिन के अंदर जवाब तलब करने को कहा है.
इस मामले में मिला नोटिस
जिले में संचालित हो रहे मनरेगा कार्य अपूर्ण रहने के संबंध में 8 विकासखंडों के जनपद पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. जिसके तहत फरसाबहार विकासखंड के जनपद सीईओ एस.सी कछवाहा को नोटिस मिला है.
दुलदुला CEO को नोटिस
दुलदुला विकासखंड के सीईओ प्रेम सिंह मरकाम को साल 2017-18 में रायडीह ग्राम पंचायत में द्वितीय सड़क निर्माण, साल 2018-19 में गट्टीबुड़ा ग्राम पंचायत में तीन, गोड़अम्बा ग्राम पंचायत में द्वितीय सड़क निर्माण, इस तरह कुल 8 द्वितीय और तृतीय निर्माण कार्य एमआईएस रिपोर्ट में अधूरे हैं.
पढ़ें:किसान से रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी निलंबित, वायरल हुआ था वीडियो
कुनकुरी CEO को नोटिस
कुनकरी जनपद पंचायत सीईओ रघुनाथ राम को साल 2017-18 में दाराखारिका ग्राम पंचायत का कार्य दिया गया था. जो आज तक एमआईएस रिपोर्ट में अधूरा है. जिसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है.