छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन, सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी - सीएमओ को नोटिस जारी

जशपुर कलेक्टर ने पत्थलगांव शहर का आकस्मिक निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है.

Collector during inspection
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर

By

Published : Aug 25, 2020, 10:50 AM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पत्थलगांव में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन के लचर रवैये के कारण कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए शहर की दुकानों को खोलकर सामान बेचा जा रहा था. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर महादेव कावरे ने सख्ती दिखाते हुए पत्थलगांव का दौरा किया और दुकानें बंद कराने की पहल की. उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ जयमंगल सिंह परिहार को जमकर फटकार लगाई है, साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है.

नोटिस की कॉपी
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर महादेव कावरे के पत्थलगांव प्रवास के दौरान कंटेनमेंट जोन घोषित पत्थलगांव में दुकानों के शटर आधे खुले मिले, वहीं व्यापारी सामानों की बिक्री करते पाए गए थे. कलेक्टर ने सीएमओ को नगर पंचायत पत्थलगांव को हिदायत देते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कहा है. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक 1,077 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22,054 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में इस समय 8 हजार 424 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार देर तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 206 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना संकट और सरकार की अनदेखी से 'कोसा नगरी' के बुनकर बेहाल

देश में कोरोना के केस

देश में एक दिन में कोरोना के 61,408 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 31 लाख को पार कर गई है. वहीं, संक्रमण से अब तक 23 लाख 38 हजार 035 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31 लाख 06 हजार 348 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 836 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 57,542 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details