जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोगों के दैनिक उपयोग की चीजों की दुकानें खोलने का समय भी प्रशासन ने निर्धारित कर दिया है. इस व्यवस्था के तहत शहर में लोगों को सब्जी उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने तीन जगहों पर सब्जी मार्केट लगाने की अनुमति दी है. इस सब्जी मार्केट में शहरवासी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.
इन सब्जी बाजारों में व्याप्त अव्यवस्था और जुट रही भारी भीड़ को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. शहर के दैनिक सब्जी बाजार में दुकान लगाने वाले विक्रेताओं के साथ आस-पास के ग्रामीण अंचल से भारी संख्या में सब्जी उत्पादक यहां रोजाना सब्जी बेचने आते हैं. शहर के एनईएस काॅलेज के इस खेल मैदान में शहरवासी सब्जी लेने के लिए उमड़ते हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तो तैनात थे ही, साथ ही कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी गश्त लगाती हुई नजर आई.