जशपुर:कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में अब कुछ हद तक छूट दे दी गई है. वहीं कुछ दुकानदार निर्धारित समय से ज्यादा देर तक दुकानों को खोलकर रख रहे हैं. इसके साथ ही प्रतिबंधित सामानों को बेच रहें हैं. जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ऐसे कई दुकानों को सील कर दिया है.
दरअसल जिले के फरसाबहार जनपद के ग्राम पंडरी पानी में दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है. फरसाबहार तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने श्रृंगार दुकान को सील कर कार्रवाई की है. तहसीलदार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान तय समय से ज्यादा दुकान खोल कर सामान बेचने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंडरीपानी में संचालक किशुन गुप्ता की श्रृंगार दुकान खुली मिली, जहां पेट्रोल बेचा जा रहा था.
10 लीटर पेट्रोल जब्त