जशपुर: छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया और कांग्रेस के पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया एक दिवसीय दौरे पर जशपुर (Shiv Dahria and PL Punia on Jashpur Visit) पहुंचे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो पी.एल पुनिया ने कहा कि केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं की अपेक्षा के अनुरूप नहीं (Targeting central government regarding Agneepath) हैं. यह देश के उन युवाओं की अपेक्षाओं पर कुठाराघात करने वाली योजना है, जो स्थाई नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. केन्द्र सरकार ने जो योजना प्रस्तुत की है. उसमें चार साल की नौकरी के बाद युवा फिर से बेरोजगार हो जाएंगें. अग्निपथ योजना से जुड़े सिर्फ 25 फीसद युवाओं को ही सेना में स्थायी नौकरी दी जाएगी. शेष को बाहर निकाल दिया जाएगा. इन्हें ना तो पेंशन दिया जाएगा और न ही कोई रैंक. यही कारण है कि देश भर में सरकार की इस योजना का विरोध हो रहा है."
भाजपा बौखला गई है: पुनिया ने कहा कि अग्निपथ योजना युवा और देश दोनों के हित में नहीं है. ईडी द्वारा राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की प्रमुख जांच एजेंसियां भाजपा की फ्रंट लाइन संगठन की तरह काम कर रही है. राहुल गांधी द्वारा केन्द्र सरकार, भाजपा और आरएसएस पर सीधे हमला करने से बौखलाहट में यह कदम उठाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अगले विधानसभा चुनाव के लिए संगठन स्तर पर तैयारी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पुनिया ने कहा कि प्रदेश में संगठन पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है. 2018 की तरह ही अगले चुनाव में परिणाम सामने आएगा.