पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान जेसीसी(जे) के नेता शशि भगत ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने तत्कालीन जशपुर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और जिला प्रशासन के कुछ कर्मचारियों पर एक विशेष राजनीतिक पार्टी के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की थी.
जशपुर : पूर्व कलेक्टर के खिलाफ शिकायत के मामले ने लिया नया मोड़, शशि भगत ने झाड़ा पल्ला - प्रियंका शुक्ला केस पर शशि भगत का बयान
जशपुर : पूर्व कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के खिलाफ चुनाव आयोग से की गई शिकायत के मामले में नया मोड़ आ गया है. शिकायतकर्ता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि भगत ने इस शिकायत को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
हस्ताक्षर पूरी तरह जाली
वहीं अब शशि भगत ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है. भगत का कहना है कि, 'इस तरह की कोई भी शिकायत उनके द्वारा नहीं की गई है. शिकायत पत्र में किए गए हस्ताक्षर पूरी तरह जाली हैं. ये पत्र उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से रची गई साजिश है'. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शशि भगत का बयान दर्ज कर लिया है.
तथ्य के आधार पर आगे की कार्रवाई
जशपुर एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि, 'इस शिकायत की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी'.