जशपुर: जिले में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जशपुर के बगीचा इलाके का है. जहां 17 साल के नाबालिग लड़के पर 63 साल की बुजुर्ग महिला से रेप का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी घर का छप्पड़ तोड़कर बुजुर्ग महिला के घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. पूछताछ में 17 के नाबालिग आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि नशे में महिला को धुत देख वह महिला का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया. फिर उसने ऐसी शर्मनाक हरकत की और फरार हो गया.
पढ़ें:बिलासपुर : अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के छात्र पहुंचे डाकघर, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि बगीचा इलाके में नवाखानी का त्यौहार मनाया जा रहा था. जिसमें गांव की 63 वर्षीय महिला ने अपने रिश्तेदारों के साथ शराब पी और फिर घर के लिए रवाना हो गई. इस दौरान 17 साल के किशोर ने महिला को देखा और उसका पीछा करते हुए बुजुर्ग महिला के घर पहुंच गया.
पीड़ित महिला ने बगीचा थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई ओर पुलिस को बताया कि वह आरोपी को पहचानती है. वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को संरक्षण में लेकर अपचारी बालक से पूछताछ की तो अपचारी बालक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने अपचारी बालक को संरक्षण में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया. उसके बाद कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है.