जशपुर: मनोरा जनपद कार्यालय में ड्यूटी से नदारद 17 अधिकारी-कर्मचारियों को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर अधिकारी कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
मामला मनोरा तहसील का है, जहां एसडीएम दशरथ राजपूत मनोरा जनपद के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया, तो इस दौरान उन्हें वहां एक भी कर्मचारी नहीं दिखाई दिया. ऐसी लापरवाही देख एसडीएम भड़क उठे. इसके बाद एसडीएम ने अनुपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया.