छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम, 17 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस - कारण बताओ नोटिस

जशपुर जिले में जनपद कार्यालय और तहसील कार्यालय में औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम ने ड्यूटी से नदारत दिखे 17 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम
औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम

By

Published : Jan 14, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 1:38 PM IST

जशपुर: मनोरा जनपद कार्यालय में ड्यूटी से नदारद 17 अधिकारी-कर्मचारियों को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर अधिकारी कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम

मामला मनोरा तहसील का है, जहां एसडीएम दशरथ राजपूत मनोरा जनपद के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया, तो इस दौरान उन्हें वहां एक भी कर्मचारी नहीं दिखाई दिया. ऐसी लापरवाही देख एसडीएम भड़क उठे. इसके बाद एसडीएम ने अनुपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया.

इसके बाद एसडीएम ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां कानूनगों पद पर कार्यरत नीरज रोशन ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे, जिसके बाद एसडीएम दशरथ राजपूत ने इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि एसडीएम की इस कार्रवाई ने तहसील मुख्यालय में व्याप्त प्रशासनिक अव्यवस्था को उजागर किया है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details