जशपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पत्थलगांव एसडीएम पूरे दल बल के साथ सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में उल्लंघन करने वालों को समझाइस दी. वहीं सड़कों पर बिना काम वाहनों में घूमने वालों पर चलानी कार्रवाई भी की.
जशपुर: लॉकडाउन का पालन कराने शहर में निकले SDM - jashpur corona update
कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पत्थलगांव एसडीएम ने लोगों से अपील कि, वो सभी अपने-अपने घर पर रहें.
जिला अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित है. लॉकडाउन के बावजूद लोग चहल-कदमी करते हुए देखे गए, जिसके बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. पत्थलगांव एसडीएम दशरथ राजपूत ने खुद इसकी कमान संभाल ली.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद कई लोग चोरी-छिपे दुकानों को खोल रहे हैं ओर दुकानों के आधे शटर खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग बीना मास्क के ही बहार घूम रहे हैं, इसके साथ ही बिना काम के जो लोग लॉकडाउन का उलंघन कर रहे हैं, उनपर कार्रवाई की जा रही है.