जशपुर: फरसाबहार तहसील के कोनपारा मंडी में एसडीएम ने 15 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, बाबूसाजबहार गांव का एक किसान बहरा मंडी में 15 क्विंटल अवैध धान खपाने आया था, लेकिन इसी बीच एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मामले का खुलासा हुआ.
फरसाबहार एसडीएम चेतन साहू ने बताया कि वह मंडी के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान ग्राम बाबूसाजबहार का रहने वाला अनिल बेहरा नाम का एक किसान कोनपारा मंडी में 15 बोरी धान बेचने आया था. एसडीएम ने किसान अनिल बेहरा से पूछताछ की. संदेह के आधार पर जब एसडीएम ने धान के कागजात और ऑनलाइन रिकॉर्ड को मिलाया, तो अवैध धान का मामला सामने आया. फरसाबहार एसडीएम चेतन साहू ने बताया कि कोनपारा मंडी में पहुंचे अवैध धान को जब्त कर लिया गया है. साथ ही मामले में केस तैयार कर फाइल कलेक्टर को भेजी जा चुकी है.