छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: महिला सशक्तिकरण के लिए निकाली गई स्कूटर रैली - महिला सशक्तिकरण स्कूटर रैली

महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग और बेटी बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति ने स्कूटर रैली का आयोजन किया.

महिला सशक्तिकरण के लिए निकाली गई स्कूटर रैली

By

Published : Oct 25, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 9:15 PM IST

जशपुर:महिला एवं बाल विकास विभाग और बेटी बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति के संयुक्त तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण को लेकर महिलाओं की स्कूटर रैली निकाली गई. यह रैली जशपुर से लेकर मनोरा तक आयोजित की गई थी, जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया.

महिला सशक्तिकरण के लिए निकाली गई स्कूटर रैली

स्कूटर रैली रणजीता स्टेडियम से शुरु होकर शहर के जय स्तंभ चौक, महाराजा चौक, बघिमा, होते मनोरा में समाप्त हुई.

गांव-गांव तक पहुंचाना है संदेश
महिला सहकारी समिति की अध्यक्ष सविता मिश्रा ने बताया कि, 'बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति के गठन का एक साल पूरा हो चुका है. जिसका मुख्य उदेश्य महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को स्वरोजगार दिलाना है. रैली के माध्यम से गांव-गांव तक इस संदेश को पहुंचाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया. यह रैली जिले के हर ब्लॉक में निकाली जाएगी.'

पढ़ें-इस फूल के बिना अधूरी है मां लक्ष्मी की पूजा, दिवाली पर बढ़ जाती है डिमांड

स्वरोजगार से कम होगी मानव तस्करी
उन्होंने कहा कि, 'हर स्वसहायता समूह को स्वरोजगार से जोड़ना हमारा उद्देश्य है. आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नहीं है. उन्होंने बताया कि, जिले में मानव तस्करी की घटनाएं होती हैं. अगर यहां की महिलाओं को इससे जोड़ दिया जाए तो महिलाएं नहीं भटकेंगीं और मानव तस्करी पर भी रोक लगेगी.

जशपुर से लेकर मनोरा तक 18 किलोमीटर की स्कूटर रैली में विभिन्न महिला संगठनों की महिलाएं, शासकीय और अशासकीय महिला कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

Last Updated : Oct 25, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details