जशपुर:महिला एवं बाल विकास विभाग और बेटी बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति के संयुक्त तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण को लेकर महिलाओं की स्कूटर रैली निकाली गई. यह रैली जशपुर से लेकर मनोरा तक आयोजित की गई थी, जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया.
स्कूटर रैली रणजीता स्टेडियम से शुरु होकर शहर के जय स्तंभ चौक, महाराजा चौक, बघिमा, होते मनोरा में समाप्त हुई.
गांव-गांव तक पहुंचाना है संदेश
महिला सहकारी समिति की अध्यक्ष सविता मिश्रा ने बताया कि, 'बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति के गठन का एक साल पूरा हो चुका है. जिसका मुख्य उदेश्य महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को स्वरोजगार दिलाना है. रैली के माध्यम से गांव-गांव तक इस संदेश को पहुंचाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया. यह रैली जिले के हर ब्लॉक में निकाली जाएगी.'