जशपुर: फरसाबहार ब्लॉक के पंपशाल में अखिल भारतीय कंवर समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सरगुजा संभाग के आईजी आरपी साय (ig SurgujaRP Sai) को अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति (All India Kanwar Samaj Vikas Samiti) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.
6 माह के लिए बनाए गए अध्यक्ष
अखिल भारतीय कंवर समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कंवर समाज प्रमुखों ने सर्व सहमति से सरगुजा आईजी आरपी साय को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. समाज के पूर्व अध्यक्ष दुर्जन साय के निधन के बाद साय को आगामी 6 महीने के लिए अध्यक्ष चुना गया है. वहीं भजन साय को उपाध्यक्ष चुना गया है.