जशपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. जशपुर में नगर पालिका ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने के लिए दवा का छिड़काव किया है. इस दौरान शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थनों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
Covid 19: जशपुर को किया गया सैनिटाइज - नगर पालिका जशपुर
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जशपुर को सैनिटाइज किया गया. शहर के मुख्य स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है.
सैनिटाइजर का छिड़काव नगर पालिका हाईकम्प्रेशर मशीन से कर रही है. शहर के महाराजा चौक, जिला चिकित्सालय, जयस्तंभ चौक, सिटी कोतवाली, कलेक्टर निवास, कलेक्टर कार्यालय सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दवा का छिड़काव किया गया. इस दौरान नगरपालिका ने शहरवासियों को घर के अंदर रहने की हिदायत भी दी.
नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए शहरवासियों को इससे सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, शहर को कोरोना मुक्त रखने के लिए शासन-प्रशासन हरसंभव कदम उठा रही है.