छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : चोरों ने ग्रामीण बैंक से उड़ाए कम्प्यूटर और दस्तावेज, कैश लॉकर तोड़ने की कोशिश - जशपुर बैंक डकैती का मामला

नारायणपुर थाने क्षेत्र के रनपुर गांव के ग्रामीण बैंक में गुरुवार की रात चोरों ने धावा बोलकर बैंक से कम्प्यूटर समेत अहम दस्तावेजों की चोरी कर ले गए.

ग्रामीण बैंक से कम्प्यूटर और दस्तावेजों का चोरी कर

By

Published : Aug 25, 2019, 10:41 AM IST

जशपुरः जिले के रनपुर गांव के ग्रामीण बैंक में गुरुवार की रात चोरों ने धावा बोलकर बैंक से कम्प्यूटर समेत कई अहम दस्तावेजों को उड़ा ले गए.इस घटना से बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस को इस मामलें में CCTV कैमरे में कैद चोरों की तस्वीर मिली है.

ग्रामीण बैंक से कम्प्यूटर और दस्तावेजों का चोरी कर

बैंक का ताला तोड़कर चोरों ने बैंक से कंप्यूटर और दस्तावेजों की चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने बैंक के कैश लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. मामलें में पुलिस को बैंक के अंदर लगे CCTV कैमरे में चोरी कर रहे बदमाशों की वीडियो फुटेज मिला है. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मिलकर इलाके में सर्चिंग की करवाई शुरू कर दी है.

मामले का जल्द होगा खुलासा
मामले को लेकर एसपी शंकरलाल बघेल ने अनुविभागीय बैठक बुलाकर जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि बैंक में हुई चोरी के तार स्थानीय लोगों से जुड़े होने का शक है. जल्द ही मामले में खुलासे की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details