जशपुर : पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातयात के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाए जा रहे 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ. 7 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में नागरिकों को यातायात के नियमों से अवगत करवाया गया. साथ ही ट्रैफिक ग्रीन कार्ड भी बनाया गया. इसके साथ ही इस आयोजन में स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से चित्रकला, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था.
जशपुर : 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, कलेक्टर ने बच्चों को किया पुरस्कृत - जशपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह
जिले में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ.
यातयात सप्ताह के संबंध में एडिशनल SP उनेजा खातून ने बताया कि, 'सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पूरे सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें महिलाओं और पुरुषों की हेलमेट रैली का आयोजन किया गया था. स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग की ओर से शिविर लगाए गए थे, जिनमें वाहनों में दस्तावेज के जांच के साथ वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई.
नागरिकों को ट्रैफिक कार्ड किए गए जारी
उनेजा खातून ने बताया कि, 'नागरिकों के वाहनों के दस्तावेज जांच के बाद 450 ट्रैफिक कार्ड जारी किए गए हैं. साथ ही बिना नंबर प्लेट के वाहनों में नंबर प्लेट लागए गए. SP ने बताया कि, 'सड़क सुरक्षा सप्ताह में स्कूली बच्चों को भी जागरुकता के लिए शामिल किया गया था.