जशपुर:जिले के पत्थलगांव में 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाया गया. जिसमें शहर के सैंकड़ों नागरिक, छात्र और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान लोगों को सड़कों पर वाहन चलाते समय किन किन चीजों की सावधानी बरतनी चाहिए. उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. सड़क दुर्घटना की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस और यातायात की टीम ने लोगों जागरूक करने का प्रयास किया है.
पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन और मानव तस्करी से संबंधित जानकारी दी है. साथ ही यातायात नियमों की महत्ता और उनके पालन करने पर दुर्घटना से बचाव के संबंध में बताया है. मानव तस्करी को रोकने के लिए जागरूक रहने और अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की गई है. यातायात नियमों और दुर्घटना से बचाव के लिए शार्ट विडियो फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया.