जशपुर: चिड़िया गांव के पास एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो बच्चों सहित चार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि बलरामपुर के रहने वाले परिवार झारखंड के धनबाद जाने के लिए कार से रवाना हुए. इस दौरान चड़िया गांव के नजदीक जशपुर की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई.