जशपुरः जिले के दिव्यांग केंद्र रेप केस (Divyang Kendra Rape Case) में राज्य महिला आयोग (State Commission for Women) ने स्वत: संज्ञान (Automatic cognition) लिया है. सोमवार को इस केस में आयोग नोटिस (commission notice) जारी कर सकता है. आयोग की अध्यक्षा (chair of the commission) किरणमयी नायक ने फोन पर यह जानकारी दी है.
आपको बता दें कि जशपुर के दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में 22 सितंबर की रात मूक बधिर नाबालिग से रेप की घटना हुई थी. समर्थ दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक-बधिर बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की. उनके कपड़े फाड़ दिए. इस केस में 5 बच्चियों से यौन शोषण का मामला भी सामने आया है.पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.