जशपुर:जशपुर के दुलदुला में दस वर्षों तक शादी का झांसा देकर रेप की वारदात का खुलासा हुआ है. पीड़िता की शिकात पर पुलिस ने (Jashpur Crime News) आरोपी को गिरफ्तार कर (Rape accused arrested in Jashpur) लिया है. आरोपी सुबास सिंह पर आरोप है कि उसने दो बार पीड़िता का गर्भपात भी कराया.
दुलदुला थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि थाना दुलदुला में 35 साल की युवती ने 30 मार्च 2022 को आरोपी सुबास सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया. उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की सुबास सिंह लगातार साल 2012 से उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप कर रहा है. इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हो गई. जिसके बाद भी आरोपी सुबास सिंह ने उसके साथ शादी नहीं की और दवाई खिलाकर उसका दो बार गर्भपात करा दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, और धारा 313 के तहत सुबास सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया.