जशपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, चार महीने से था फरार - जशपुर रेप केस
नाबालिग से दुष्कर्म के बाद फरार आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम लल्लूराम कोरवा बताया जा रहा है जो पिछले चार महीने से फरार था.
गिरफ्तार आरोपी
By
Published : Oct 19, 2020, 10:41 PM IST
जशपुर:पत्थलगांव पुलिस ने चार महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप है.
पत्थलगांव थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बालाजीराव ने महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई कर निराकरण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर एसडीओपी योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में अपराधों की गंभीरता से विवेचना की जा रही है और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने रेप के आरोपी लल्लूराम कोरवा को गिरफ्तार किया है.
लल्लूराम कोरवा डूमरटोली थाना नारायणपुर का रहने वाला है. आरोपी पर पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई को नाबालिग के परिजनों ने लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. विवेचना के दौरान अपहृता नाबालिग को बरामद कर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया जिसमें नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई थी.
वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को आरोपी के रायपुर में रहकर काम करने का पता चला. पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ता क्राइम
छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है, बावजूद इसके चोरी, हत्या और दुष्कर्म के केस लगातार बढ़ रहे है. छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था.
छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की वारदातें
13 अक्टूबर को बलरामपुर के वाड्रफनगर में पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, 14 साल का आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार
14 अक्टूबर को सरगुजा में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
7 अक्टूबर को कोंडागांव में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज न होने से दुखी पीड़िता के पिता ने उठाया घातक कदम.
3 अक्टूबर को जशपुर में 63 साल की बुजुर्ग महिला से 17 साल के नाबालिग ने किया रेप
1 अक्टूबर को अंबिकापुर में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
9 अगस्त को स्कूल के साथी ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म
5 अगस्त को बलौदाबाजार में चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म
1 अगस्त को बिलासपुर में दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल करने का केस