जशपुर: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि जिले के किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. कोरोना संकट काल में यह योजना किसानों खेती बाड़ी करने में मददगार साबित हो रही है. यह कहना है कुनकुरी विकासखंड के ग्राम बनकोंबो के किसान संजय यादव का. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है.
जिले के दुरस्थ अंचलों में निवास करने वाले आदिवासी किसान खेती किसानी पर ही निर्भर रहते हैं. ऐसे में उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिली अंतरण राशि से खेती बाड़ी करने में आसानी हो रही है. वे इस योजना के जरिए बीज,उर्वकर, कीटनाशक दवाईयां, अन्य जरूरी सामान खरीद रहे हैं. ग्राम बनकोंबो के किसान संजय यादव ने जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उन्हें 20 अगस्त को दूसरी किश्त के रूप में 20 हजार की राशि मिली है. उन्होंने बताया कि वे राशि का उपयोग खेती बाड़ी के कार्यों और जरूरी चीजों के लिए कर रहे हैं.