छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना - जशपुर में किसानों को मिला लाभ

कोरोना काल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-बाड़ी करने में लाभकारी साबित हो रही. जशपुर जिले में 20 अगस्त 2020 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 15 हजार 258 किसानों के खाते में 14 करोड़ 45 लाख की राशि अंतरण की गई है. वहीं दूसरी किश्त की राशि किसानों के खाते में जमा किए जाने का काम जारी है.

Rajiv Gandhi Kisan Nyaya Yojana
किसानों को मिल रहा लाभ

By

Published : Sep 4, 2020, 12:31 AM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि जिले के किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. कोरोना संकट काल में यह योजना किसानों खेती बाड़ी करने में मददगार साबित हो रही है. यह कहना है कुनकुरी विकासखंड के ग्राम बनकोंबो के किसान संजय यादव का. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है.

जिले के दुरस्थ अंचलों में निवास करने वाले आदिवासी किसान खेती किसानी पर ही निर्भर रहते हैं. ऐसे में उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिली अंतरण राशि से खेती बाड़ी करने में आसानी हो रही है. वे इस योजना के जरिए बीज,उर्वकर, कीटनाशक दवाईयां, अन्य जरूरी सामान खरीद रहे हैं. ग्राम बनकोंबो के किसान संजय यादव ने जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उन्हें 20 अगस्त को दूसरी किश्त के रूप में 20 हजार की राशि मिली है. उन्होंने बताया कि वे राशि का उपयोग खेती बाड़ी के कार्यों और जरूरी चीजों के लिए कर रहे हैं.

पढ़ें-बालोद: अन्नदाताओं के खाते में पहुंची किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त, ATM में लगी लाइन

किसानों को मिला लाभ

बता दें कि जशपुर जिले में 20 अगस्त 2020 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 15 हजार 258 किसानों के खाते में 14 करोड़ 45 लाख की राशि अंतरण की गई है. जिले के 15 हजार 256 किसानों को पहली किश्त की राशि 14 करोड़ 53 लाख रुपये उनके बैंक खातों में जमा कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details