छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हीरोइन बनने मुंबई जा रही नाबालिग लड़कियों को राजस्थान पुलिस ने किया रेस्क्यू - हीरोइन बनने का ख्वाब

हीरोइन बनने का ख्वाब लेकर मुंबई गई दो नाबालिग लड़कियों को राजस्थान पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है. दोनों ही लड़कियों को लाने के लिए पुलिस टीम उदयपुर के लिए रवाना कर दी गई है.

two girls going Mumbai to become heroine
पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को किया बरामद

By

Published : Dec 31, 2020, 12:05 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 11:13 AM IST

जशपुर: मायानगरी मुंबई हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है. बॉलीवुड में करियर बनाने और हीरोइन बनने के लिए हर साल हजारों लड़कियां मुंबई जाती हैं, लेकिन गलत लोगों के चंगुल में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेती हैं. ऐसा ही एक मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से आया है. जहां हीरोइन बनने का ख्वाब लेकर मुंबई गई दो नाबालिग लड़कियों को राजस्थान पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है. दोनों ही लड़कियों को लाने के लिए पुलिस टीम राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना कर दी गई है.

पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को किया बरामद

दोनों नाबालिग लड़कियां बड़े शहर में हीरोइन बनने का ख्वाब लेकर घर से मुंबई के लिए निकली थीं. बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि गांव के झरपुर के उप सरपंच ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव की नाबालिग लड़कियों को एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है.

पढ़ें:दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग के साथ चलती कार में गैंगरेप

यूट्यूब से बॉलीवुड स्टार बनने के सपने

दोनों लड़कियां यूट्यूब पर एक्ट्रेसेज को देखकर खुद भी बॉलीवुड में हीरोइन बनने के सपने देखने लगीं. यूट्यूब में दिए गए मुंबई के पते पर जाने के लिए दोनों घर से बिना बताए चली गईं. दोनों लड़कियां बस से रांची, पटना होते हुए दिल्ली पहुंचीं और वहां से मुंबई के लिए रवाना हुईं. लेकिन बगीचा पुलिस की सक्रियता और ट्रांसपोर्ट कंपनी समेत कुछ अन्य लोगों की मदद से दोनों को मुंबई के रास्ते में राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने लड़कियों को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया है.

पुलिस की टीम हुई रवाना

दोनों लड़कियों के बरामद होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है. बच्चियों के चले जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. दोनों नाबालिगों के परिजन पुलिस का धन्यवाद अदा कर रहे हैं. वहीं बगीचा पुलिस की टीम दोनों लड़कियों को लेने के लिए राजस्थान रवाना हो गई हैं.

Last Updated : Dec 31, 2020, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details