छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: बारिश और ओलावृष्टि ने उजाड़े गरीबों के आशियाने - जशपुर

जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में हो रही बारिश ने ग्राम झिमकी, जामटोली, फरसाटोली, बनगांव, रोकबहार, खजरीढाप, बुलडेगा, खमगड़ा गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, इन गांवों के बहुत से ग्रामीणों के मकान ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

rains and hail damage  Poor people house
बारिश और ओलावृष्टि ने उजड़े गरीबों के आशियाने

By

Published : Apr 27, 2020, 1:33 AM IST

जशपुर: जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में दो दिनों से बारिश हो रही है, ग्राम झिमकी, जामटोली, फरसाटोली, बनगांव, रोकबहार, खजरीढाप, बुलडेगा, खमगड़ा गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, इन गांवों के बहुत से ग्रामीणों के मकान ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

बारिश और ओलावृष्टि ने उजड़े गरीबों के आशियाने

बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बेमौसम बारिश ओर ओलावृष्टि ने जिले के पत्थलगांव जनपद के कोतबा, क्षेत्र में सब से ज्यादा तबाही मचाई है, जिससें ग्रामीणों के खपरैल और एसबेस्टस वाले मकानों को सब से ज्यादा नुक़सान हुआ है, और घर में पानी भर जाने से ग्रामीणों के सामने भी बर्बाद हुआ है.

बारिश और ओलावृष्टि ने उजड़े गरीबों के आशियाने

500 मकानों की छतों को नुकसान

इस गांव की निवासी मेधा पैंकरा ने बताया कि बारिश के दौरान बड़े-बड़े ओले बरसने लगे ओर उनके घर के खपरैल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. इससें बारिश का पानी पूरे घर में घुस आया. इस ओलावृष्टि में आसपास के करीब 500 मकानों की छतों को नुकसान हुआ है, वहीं इस प्राकृतिक आपदा के बाद प्रशासनिक अमला भी पहुंचा ओर क्षतिग्रस्त मकानों का मुआयना कर ग्रामीणों के घरों की छतों को बनाने का काम शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details