जशपुर: जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में दो दिनों से बारिश हो रही है, ग्राम झिमकी, जामटोली, फरसाटोली, बनगांव, रोकबहार, खजरीढाप, बुलडेगा, खमगड़ा गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, इन गांवों के बहुत से ग्रामीणों के मकान ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बेमौसम बारिश ओर ओलावृष्टि ने जिले के पत्थलगांव जनपद के कोतबा, क्षेत्र में सब से ज्यादा तबाही मचाई है, जिससें ग्रामीणों के खपरैल और एसबेस्टस वाले मकानों को सब से ज्यादा नुक़सान हुआ है, और घर में पानी भर जाने से ग्रामीणों के सामने भी बर्बाद हुआ है.