छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ का स्वास्थ्यकर्मी जशपुर जिले में कर रहा था चोरी-छिपे लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट - स्वास्थ्यकर्मी बिना रिकॉर्ड कर रहा था कोरोना टेस्ट

रायगढ़ के सरकारी स्वास्थ्यकर्मी पर जशपुर के पत्थलगांव में बिना किसी रिकॉर्ड के लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करने का आरोप लगा है. स्वास्थ्यकर्मी बिना किसी जानकारी के चोरी-छिपे पैसे लेकर लोगों का कोरोना के नाम पर टेस्ट कर रहा था. इस मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

special Covid 19 Treatment Center
विशेष कोविड 19 उपचार केंद्र

By

Published : Apr 28, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 1:25 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव में एक शासकीय स्वास्थ्यकर्मी द्वारा बिना रिकॉर्ड के रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच करने का मामला सामने आया है. रायगढ़ के सरकारी स्वास्थ्यकर्मी संतोष घोष पर आरोप लगा है कि वो जिले के सरकारी कोटे के रैपिड एंटीजन किट से जशपुर के पत्थलगांव में लोगों का बिना रिकॉर्ड टेस्ट कर रहा था. स्वास्थ्यकर्मी धरमजयगढ़ ब्लॉक में पदस्थ है. इस मामले में कलेक्टर ने जांच की बात कही है.

हर टूटती सांस के साथ बढ़ा रहे हैं फीस, आपदा में भी अवसर तलाश रहे प्राइवेट अस्पताल !

बिना रिकॉर्ड कर रहा था कोरोना टेस्ट

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड के पारा घाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ संतोष घोष नाम का स्वास्थ्यकर्मी अवैध तरीके से लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कर रहा था. वो जशपुर के पत्थलगांव में चोरी-छिपे जांच कर रहा था और लोगों से इसके पैसे वसूल रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी.

रायगढ़ का स्वास्थ्यकर्मी चोरी-छिपे जशपुर में कर रहा था रैपिड एंटीजन टेस्ट

रायपुर में कोरोना मरीजों और शव को ले जाने वाले वाहनों का रेट तय

कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

मामले का पता चलने पर पुलिस ने स्वास्थकर्मी संतोष घोष को थाने बुलाकर उसका बयान लिया है. कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि SDM पत्थलगांव को पुलिस की जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 14,893 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 236 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.14,434 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,19,068 पहुंच गई है. राज्य में सोमवार को कोरोना से 216 मरीजों की मौत हुई थी वहीं मंगलवार 236 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 10,995
बलौदाबाजार 9740
दुर्ग 8356
Last Updated : Apr 28, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details