जशपुर:शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शिक्षकों को संसदीय सचिव सहित जिले के विधायकों और जिला कलेक्टर ने पत्र लिख कर शुभकामनाएं दी हैं. जिले के पत्थलगांव के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह ठाकुर, संसदीय सचिव यूडी मिंज, जशपुर विधायक विनय कुमार भगत, समेत जिला कलेक्टर महादेव कावरे और कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केएस मंडावी ने शुभकामनाएं दी हैं.
विधायक रामपुकार सिंह ठाकुर ने लिखा पत्र वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह ने जिले के समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा जगत में गुरूओं का स्थान सर्वश्रेष्ठ है. कोरोना जैसी वैष्विक महामारी की स्थिति में भी शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई तुंहर दुआर और मोहल्ला क्लास जैसे अन्य विभिन्न संसधनों के माध्यम से जो नवचार किया है, जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और अध्यापन कार्य से प्रत्येक घरों को ज्ञान की रोशनी से प्रज्जवलित करने वाले समस्त शिक्षकों का सहृदय आभार व्यक्त किया है.
संसदीय सचिव यूडी मिंज ने लिखा पत्र पढ़ें:रायपुर सड़क हादसा, राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश ने जताया दुख
संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि हम शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति और भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्शनिक भारत रत्न डाॅक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण को स्मरण करते हैं. उनके संस्कार और आदर्शों को भी आत्मसात कर उनसे प्रेरणा लेते हैं. शिक्षक अपने ज्ञान से ना सिर्फ विद्यार्थियों को बल्कि समूचे राष्ट्र और समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं. कोरोना संक्रमण काल में शिक्षक शासन और प्रशासन को सहयोग कर समाज के हित में कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य किया जा रहा है.
जशपुर विधायक विनय कुमार भगत ने लिखा पत्र पढ़ें:सुकमा: कोरोना से युवक की मौत, प्रशासन ने किया सुपुर्द-ए-खाक
जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि आज का दिन संकल्प का दिन होगा. जब हम शिक्षकों का सम्मान करें और डाॅक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदेशों और सिद्धांतों पर चलकर अपने जिले को राज्य को, राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर आगे बढ़ाएं. कलेक्टर महादेव कावरे ने जशपुर जिले के समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के शिक्षक पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. जिसके परिणाम स्वरूप जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अव्वल है.