जशपुर:जिला एनआरएलएम और मनरेगा में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एसबीआई आरसेटी द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के तहत् प्रशिक्षण पूर्ण कर जशपुर जिला ने पूरे प्रदेश में लक्ष्य प्राप्ति में अव्वल स्थान हासिल किया है. जिले को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत 105 मनरेगा रोजगार प्राप्त हितग्राही जिन्होंने वर्ष 2018-19 में 100 दिवसीय रोजगार प्राप्त किया था. Project Unnati of Jashpur topped in entire state
स्व-रोजगार से आमदनी का साधन : स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए कई ट्रेड्स में प्रशिक्षण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. एनआरएलएम और मनरेगा की टीम ने हितग्राहियों का चयन कर उन्हें एसबीआई आरसेटी जशपुर के माध्यम से लक्ष्य से ज्यादा 117 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिलाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. District Panchayat Jashpur
जशपुर का प्रोजेक्ट उन्नति पूरे प्रदेश में अव्वल - District Panchayat Jashpur
जशपुर जिला में उद्योग न होने के कारण यहां का मुख्य स्त्रोत कृषि कार्य ही है. इसलिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर के दिशा निर्देशन में कृषि क्षेत्र से जुड़े कार्य पर फोकस करते हुये उन्हें उसी प्रकार के गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया.Project Unnati of Jashpur topped in entire state
![जशपुर का प्रोजेक्ट उन्नति पूरे प्रदेश में अव्वल जशपुर का प्रोजेक्ट उन्नति पूरे प्रदेश में अव्वल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17148649-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
ये भी पढ़ें-सरकारी योजनाओं से बदली पहाड़ी कोरवाओं की जिंदगी
कितने हितग्राहियों ने ली ट्रेनिंग : जिसके तहत एसबीआई आरसेटी जशपुर ने 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण में 12 हितग्राही, पॉल्ट्री प्रशिक्षण में 29 हितग्राही, 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण में 58 हितग्राही एवं 10 दिवसीय फास्ट फूड स्टाल उद्यमी प्रशिक्षण में 18 हितग्राहीयों को प्रशिक्षण देकर 105 लक्ष्य के विरूद्ध 117 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वर्तमान में 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण 35 हितग्राहियों की प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रगति पर है।