छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरः निजी उपयोग के कारण सार्वजनिक स्विमिंग पूल बंद, बाहर से लौट रहे लोग - chhattisgarh news

शहर में एक सार्वजनिक स्विमिंग पूल बनाया गया था. जिससे शहर के लोग गर्मी में इसका लुत्फ उठा सकें, लेकिन शनिवार रात से यह स्विमिंग पूल बंद है.

निजी उपयोग के कारण सार्वजनिक स्विमिंग पूल बंद, बाहर से लौट रहे लोग

By

Published : May 6, 2019, 1:22 PM IST

Updated : May 6, 2019, 9:27 PM IST

जशपुरः स्वच्छता के साथ लोगों को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए सरकार करोड़ों खर्च कर रही है. लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा है, लेकिन कभी-कभी कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही और मनमानी सरकार के सभी अच्छे कामों पर पानी फेर देता है.

निजी उपयोग के कारण सार्वजनिक स्विमिंग पूल बंद, बाहर से लौट रहे लोग

कुछ ऐसा ही मामला जशपुर में सामने आया है. जहां एक अधिकारी के बेटी का बर्थ-डे कार्यक्रम ने इस भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी में डाल दिया है. दरअसल, शहर में एक सार्वजनिक स्विमिंग पूल बनाया गया था. जिससे शहर के लोग गर्मी में इसका लुत्फ उठा सकें, लेकिन शनिवार रात से यह स्विमिंग पूल बंद है.

लगा कचरे का अंबार
बताया जा रहा है कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास बने स्विमिंग पूल के पास में शनिवार रात सीईओ राजेन्द्र कटारा की बेटी के जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें जिले भर प्रशासनिक अफसर मौजूद थे. लिहाजा स्विमिंग पूल को भी जमकर सजाया गया, लेकिन सुबह जब लोग यहां नहाने पहुंचे तो देखा कि स्विमिंग पूल के आसपास कचरे का अंबार लगा हुआ है.

वापस लौट रहे लोग
स्विमिंग पूल के आसपास फैली गंदगी की तस्वीरें सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल होने लगी. जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी. लिहाजा आनन-फानन में स्विमिंग पूल की सफाई के लिए इसे रविवार को बंद कर दिया गया. जिसके कारण भीषण गर्मी में स्विमिंग पूल आए लोगों को बिना नहाये ही वापस लौटना पड़ा.

Last Updated : May 6, 2019, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details