जशपुर: नेटवर्किग कंपनी आईटीएम पर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगा है. तीन छात्राओं ने पुलिस से कंपनी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. शिकायत में छात्राओं ने नेटवर्किंग कंपनी पर नौकरी का झासां देकर रुपए लेने का आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने पुलिस से रकम वापस दिलाने की मांग की है. कंपनी के संचालक ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कंपनी को सरकार के नियम के मुताबिक संचालित करने की बात कही है.
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. छात्राओं ने बताया कि शहर के पुरानी टोली में संचालित नेटवर्किग कंपनी के संचालकों ने 15 से 20 हजार रुपए की नौकरी का लालच दिया था. इसके साथ ही प्रशिक्षण के लिए फार्म के एवज में 200 रुपए का शुल्क लिया गया था. जिसके तहत उन्हें तीन दिन का प्रशिक्षण दिया गया. चौथे दिन उन्हें ज्वाइनिंग कराने के लिए 13 हजार रुपये की मांग की गई. छात्राओं ने 10 हजार रुपये कंपनी में जमा कर दिए. जिसके बाद छात्रा को कमीशन बेस पर नेटवर्किग का काम करने को कहते हुए तीन हजार रुपए और जमा करने के लिए कहा गया. तब छात्राओं ने नेटवर्किंग का काम करने से मना करते हुए जमा की गई रकम को वापस करने की मांगा की थी. रकम वापस नहीं मिलने से परेशान छात्राओं ने सिटी कोतवाली में शिकायत की है. छात्रा भानुप्रिया ने बताया कि उन्हें कानूनी कार्रवाई का भय दिखाते हुए जेल भेजने और भारी जुर्माना लगवाने की धमकी भी दी गई है.