जशपुर : जिला जेल जशपुर से दीवार कूदकर 2 विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं. पुलिस अमला भागे हुए कैदियों की खोज में जुटा है. कैदी जेल से कब भागे अभी इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं मिल पाई है. ना ही ये पता चल पाया है कि यह घटना रात की है या सुबह की. prisoners escaped from Jashpur District Jail
कब हुए कैदी फरार : प्रारम्भिक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सवा 7 बजे अचानक जेल का सायरन बजना शुरू हो गया और प्रहरी हरकत में दिखने लगे. इस बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि कैदी जेल से तड़के सुबह फरार हुए होंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों विचाराधीन कैदी हैं.एक 302 और दूसरा 376 का आरोपी है.
कैसे भागे कैदी : मामले में जशपुर जेल सुपरिटेंडेंट मनीष संभाकर ने बताया कि '' जेल के फ्रंट कार्नर से 2 विचाराधीन कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए हैं. जिस ओर से कैदी भागे हैं. वहां की दीवार थोड़ी कम ऊंची है.फरार आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है.जेल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.''