जशपुर: जशपुर जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी से मारपीट की घटना सामने आई है. कैदी रोशन मिंज हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद था. उससे बुधवार को पिटाई की घटना हुई है. जशपुर जिला जेल में तैनात प्रहरी पर कैदी रौशन मिंज से मारपीट का आरोप लगा है. जशपुर जिला प्रशासन पूरी घटना की जांच में जुट गई है.
पिटाई से कैदी बुरी तरह घायल:खबरों के मुताबिक कैदी बुरी तरह घायल है. पिटाई की वजह से वह चल फिर नहीं पा रहा है. इस मामले में जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है. जेल सूत्रों से मिली खबरों को मुताबिक जेल प्रहरी ने कैदी को बुरी तरह लाठी डंडों से मारा है. इस मामले में बंदी की हालत गंभीर बनी हुई है. पहले तो कैदी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा कि पिटाई से बंदी को काफी चोटें आई है.
"डंडे से मुझे मारे है. जेल प्रहरी ने मुझे मारा है. उठा उठाकर डंडे से मारे है. कमर और पैर में चोट आया है. मुझे जेल आए हुए एक सप्ताह हुआ. दो दिनों तक मुझे पीटा गया. मेरे को ज्यादा मारे है. इस अस्पताल में सुविधा नहीं है"- रोशन मिंज, विचाराधीन कैदी