जशपुर:जशपुर जिला जेल की दीवार फांदकर भागे दूसरे कैदी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया दूसरा कैदी अंबिकापुर में छुपा था. पुलिस के मुताबिक 5 दिसंबर की सुबह में दो कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए थे. पुलिस ने नाकेबंदी कर एक कैदी को तो तत्काल पकड़ लिया था लेकिन दूसरा कैदी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. पुलिस लगातार दूसरे कैदी को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद से छापेमारी कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली की दूसरा कैदी अंबिकापुर में छुपा हुआ है. कैदी अपनी पहचान छिपाकर ट्रैक्टर ड्राइवर बना हुआ था.
जशपुर जेल से फरार कैदी अंबिकापुर में गिरफ्तार, पहचान छुपाने बना ट्रैक्टर ड्राइवर
Prisoner arrested in Ambikapur जिला जेल जशपुर से फरार हुए दूसरे कैदी को पुलिस ने आखिरकार अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया कैदी अपनी पहचान छिपाकर ट्रैक्टर ड्राइवर का काम कर रहा था. Jashpur News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 15, 2023, 10:27 PM IST
जेल ब्रेक कांड का कैदी पकड़ा गया: पकड़ा गया कैदी पोक्सो एक्ट में विचाराधीन कैदी था. जिला सत्र न्यायालय में पकड़े गए कैदी की सुनवाई भी चल रही थी. कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया कैदी कपिल भगत को अंंबिकापुर के गांधीनगर में अपनी पहचान छिपाकर ट्रैक्टर चलाने का काम कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंद की और फरार कैदी को धर दबोचा. इसके पहले कपिल भगत के साथ फरार हुए आरोपी ललित राम को तुमला पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया था.
कैदी बना हुआ था ट्रैक्टर ड्राइवर: जशपुर के जेल ब्रेक कांड के दोनों कैदियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने कैदियों को पकड़ने के लिए टीम भी गठन किया था. खुद पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर टीम की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पकड़े गए कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. जेल ब्रेक कांड के बाद जशपुर जेल प्रबंधन ने भी अपनी सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया है. जेल प्रहरियों को निगराने बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.