छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय कंवर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्जन साय का कोरोना से निधन - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय

अखिल भारतीय कंवर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्जन साय का कोरोना से निधन हो गया है. उनका इलाज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में चल रहा था.

President of All India Kanwar Samaj Durjan Sai
दुर्जन साय का कोरोना से निधन

By

Published : May 18, 2021, 8:29 PM IST

जशपुर:अखिल भारतीय कंवर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्जन साय का मंगलवार को निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह वे कोरोना से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उनका इलाज बिलासपुर में चल रहा था. उनके निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दुख व्यक्त किया है.

जिले के फरसाबहार विकासखंड के ग्राम धोरासांड के रहने वाले दुर्जन साय का कोरोना से निधन हो गया है. उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

'दुर्ग-भिलाई में मिल रहे ब्लैक फंगस के ज्यादा मरीज, 50 से ज्यादा AIIMS रायपुर में भर्ती'

दुर्जन साय अखिल भारतीय कंवर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उनका जीवन काल एक शिक्षक के रूप में बीता. पद का दायित्व संभालते हुए समाज के विकास लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण काम किए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने उनके निधन पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि यह कंवर समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि दुर्जन साय का समाज के विकास के लिए दिया गया योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने दुर्जन साय के श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details