जशपुर: जिला मुख्यालय में अपनी 1 सूत्रीय मांगों को लेकर साक्षरता मिशन के पूर्व प्रेरकों ने धरना प्रदर्शन किया. प्ररकों ने शहर में रैली निकालकर भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान प्रेरकों ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए सरकार के वादे को याद दिलाते हुए अन्य विभागों में नौकरी दिलाने की मांग की. प्रेरकों ने 10 दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें डिस्पोजल की तरह यूज किया.
2 हजार मानदेय पर हुई थी नियुक्ति
जिले के साक्षरता मिशन के पूर्व प्रेरकों ने रंजीता स्टेडियम चौराहे पर धरना देकर शहर में रैली निकाली. इस दौरान प्रेरक संघ के जिला सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि भारत साक्षरता मिशन में उन्हें प्रदेश सरकार ने 2 हजार के मानदेय पर 2006 और 2007 में नियुक्त किया था. उन्हें शहर से लेकर गांव में रहने वाले लोगों को साक्षर मिशन से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था. अपने दायित्व को जिले के सभी प्रेरकों ने मेहनत के साथ पूरा किया. लेकिन मार्च 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने साक्षरता मिशन पूरा होने की बात कहते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
प्रेरक संघ का विरोध प्रदर्शन, भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
3 महीने में नौकरी देने का किया था वादा