कवर्धा: लॉकडाउन में फंसे लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. इनमें महिलाएं भी शामिल है. इसी बीच जिले के पंडरिया ब्लॉक के सोमनापुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
जिले के पंडरिया विकासखंड के ग्राम सोमनापुर में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकी प्रवासी गर्भवती महिला ने पंडरिया के सरकारी शिशु अस्पताल में स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है. पंडरिया एसडीएम प्रकाश टंडन ने बताया कि पिछले 7 मई को तेलंगना प्रदेश से गर्भवती महिला गंगा पटेल, पति भुवन पटेल परिवार सहित ग्राम सोमनापुर नया गृहग्राम में आई थी, जिसे शासन के नियमानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर सोमनापुर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जहां गर्भवती महिला की जांच और उपचार की अलग से सुविधा भी मुहैया कराई जा रही थी.
मां और बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित