जशपुर:जिले में लॉकडाउन के दौरान बीएड की ऑनलाइन क्लास में शामिल हो रहे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट जमा करने के लिए भटकना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने सिर्फ सरकारी दस्तावेजों को डाकघर के माध्यम से लाने ले जाने की अनुमति दी है. जिस कारण बीएड के ऑनलाइन क्लास के असाइनमेंट को रायपुर भिलाई जैसे महानगरों में भेजने के लिए स्टूडेंट्स के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. वहीं मीडिया के हस्तक्षेप के बाद डाकघर के अधिकारियों ने असाइमेन्ट लेने को तैयार हो गए, लेकिन निर्धारित समय असाइमेंट पहुंच जाए इसकी गारंटी नहीं ली.
रायपुर भिलाई जैसे महानगरों के कॉलेज में जिले के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट की उत्तर पुस्तिका को डाक के माध्यम से मंगवाई गई है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से जारी किए गए आदेश के कारण डाकघर प्रबंधन इन उत्तर पुस्तिकाओं को स्पीड पोस्ट करने से मना कर रहा है. जिस कारण छात्र-छात्राओं सहित उनके परिजन उत्तर पुस्तिका कॉलेज भेजने के लिए भटक रहे हैं.
जशपुर में ई-कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को रोजगार के बारे में दी गई जानकारियां
1 साल बर्बाद होने का डर
जशपुर के शहर के रहने वाले महेश्वर निराला ने बताया कि वह स्वयं दुर्ग यूनिवर्सिटी में बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं. ऑनलाइन क्लास के बाद उत्तर पुस्तिका को उन्हें डाक के माध्यम से भिलाई के एमजे महाविद्यालय भेजना था. लेकिन डाकघर द्वारा उत्तर पुस्तिका को स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जा रहा. उन्होंने बताया कि 22 मई जमा करने की अंतिम तिथि मिली है. समय पर असाइनमेंट जमा नहीं होने से उनका 1 साल बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अब उन्हें इस असाइनमेंट जमा करने के लिए निजी वाहन से 500 किलोमीटर का सफर तय करना होगा.