जशपुर : आम नागरिकों को बाजार में मिलने वाली महंगी दवाईयों से राहत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने धन्वंतरि जेनरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया है. जहां सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्ता पूर्ण दवाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है. जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर एवं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम मूल्य पर मिलती है. जिससे उपभोक्ताओं के दवाई में होने वाले खर्च में कमी आ रही (Dhanwantri Medical Store scheme ) है.
धन्वंतरि मेडिकल स्टोर योजना : गरीबों को सस्ते इलाज के साथ अब सस्ती दवा
छत्तीसगढ़ सरकार की धन्वंतरि मेडिकल स्टोर योजना ने गरीबों को बड़ा सहारा दिया है. पहले इलाज के बाद दवाईयों में ही मरीज की जमा पूंजी चली जाती थी. लेकिन धन्वंतरी योजना के बूते अब मरीजों को ब्रांडेड दवाईयां सस्ते दर पर मिल रही है. छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाकों में भी भी इस योजना के सहारे लोग लाभान्वित हो रहे हैं.Dhanwantri Medical Store scheme
जिले के 5 नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद जशपुर, नगर पंचायत कुनकुरी, कोतबा, बगीचा और पत्थलगांव में धन्वन्तरि मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है। जिले में संचालित मेडिकल स्टोर में योजना प्रारंभ से अब तक 21452 उपभोक्ताओं को 29 लाख 36 हजार 843 रुपए से अधिक की जेनेरिक दवाइयों का विक्रय किया गया है जिसकी वास्तविक मूल्य लगभग 70 लाख 66 हजार 466 रूपए से अधिक है.
धन्वन्तरि मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है. संचालित मेडिकल स्टोर में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की जेनेरिक दवाएं, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आइटम, वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार भी उपलब्ध है. मेडिकल स्टोर में दवाई खरीदने आए उपभोक्ताओं का कहना है कि बाजार में 300 रूपए कीमत की मिलने वाली दवा इस स्टोर में मात्र 126 रुपए में मिल जाती है.इसी तरह सर्दी बुखार सहित अन्य बीमारियों की भी दवाइयां अन्य मेडिकल स्टोर की तुलना में आधे से कम दाम पर मिल रही है. उपभोक्ताओं ने सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराकर प्रत्यक्ष लाभ आम जन को दिलाने के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को सहृदय धन्यवाद दिया (poor got benefit in chhattisgarh ) है.